BIHARBreaking NewsCrime

ट्रेन की बोगी लेकर जा रही ट्रक का हुआ एक्सीडेंट, कोई हताहत नहीं, रेस्टोरेंट बनाने के लिए जा रही था डिब्बा…

ट्रेन की बोगी लेकर जा रही ट्रक का हुआ एक्सीडेंट, कोई हताहत नहीं, रेस्टोरेंट बनाने के लिए जा रही था डिब्बा...

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गई। मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में एक रेस्तरां बनने जा रहा है जिसका काम एक एजेंसी को दिया गया है। उक्त एजेंसी के द्वारा बोगी को एक ट्रक ट्राली पर लाद कर लाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

चौबे ने बताया कि यह एक सड़क हादसा है, फिर भी रेलवे द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे यार्ड में रखी उक्त बोगी से रेस्तरां निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इसे ट्रक पर लादकर भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था तभी लोहिया पुल के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा तथा दुर्घटना होने से बोगी नीचे गिर पड़ी।

इससे पहले शुक्रवार को बिहार के ही मोतिहारी में एक एनएच-27 पर स्थित पिपराकोठी चौक पर एक हवाई जहाज ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया। दरअसल फ्लाइट की बॉडी लखनऊ से असम के लिए ट्रक से सड़क मार्ग से लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान एनएच-27 पिपरा कोठी ओवर ब्रिज पार करने के दौरान वह फंस गई। इस दौरान लोग पुल के नीच फंसे प्लेन की तस्वीर और सेल्फी लेते रहे। दो घंटे की मशक्कत के बाद जब प्लेन निकला तो जाम में फंसे वाहन और लोगों ने राहत की सांस ली।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close