पूर्व महापौर की बेटी से अभद्रता, मारपीट और गालीगलौज का लगाया आरोप, पिता-पुत्र पर रिपोर्ट…
पूर्व महापौर की बेटी से अभद्रता, मारपीट और गालीगलौज का लगाया आरोप, पिता-पुत्र पर रिपोर्ट...

स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में पूर्व महापौर की बेटी की अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पिता-पुत्र पर मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
कुछ समय पहले किदवईनगर निवासी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और उनके बेटे ऋषभ श्रीवास्तव को स्वरूपनगर स्थित अपने निवास व कार्यालय में एक सौदे के कानूनी समझौते से संबंधित काम के लिए बुलाया था। पिता-पुत्र ने चर्चा के बीच कुछ बिंदुओं को रखा, जिन्हें लेकर वह सहमत नहीं थीं। आरोप है कि पिता-पुत्र ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर उनके कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की। वह दो बच्चों के साथ रहती हैं। बच्चों की सुरक्षा के बारे में सोचते हुए उस समय कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपियों ने मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।