bollywoodBreaking Newsentertainment
फेम दीपक ठाकुर की बहन बनीं अफसर,BPSC 68वीं का रिजल्ट आते ही आंखों में आए खुशी के आंसू, सिंगर बोले-”बहुत गर्व महसूस हो रहा है
फेम दीपक ठाकुर की बहन बनीं अफसर,BPSC 68वीं का रिजल्ट आते ही आंखों में आए खुशी के आंसू, सिंगर बोले-''बहुत गर्व महसूस हो रहा है

बिग बॉस 12′ फेम दीपक ठाकुर इस समय सातवें आसमान पर हैं। इस समय दीपक ठाकुर की आंखों में खुशी के आंसू हैं। हों भी क्यों ना आखिर उनकी छोटी बहन ने उनका नाम रोशन जो कर दिया है। दरअसल, दीपक की बहन ने BPSC एग्जाम क्लियर कर लिया है। वह अब एक बड़ी अफसर बन गई हैं। दीपक ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी बयां की। दीपक ने इंस्टाग्राम पर बहन के BPSC एग्जाम की तैयारियां करते हुए की कुछ झलकियां शेयर की हैं।