Breaking Newsउत्तरप्रदेश
पैथोलॉजी लैब प्रभारी की मां की जलकर मौत, हीटर तापते समय मैक्सी ने पकड़ी आग, पुलिस ने शव बेटे को सौंपा…
पैथोलॉजी लैब प्रभारी की मां की जलकर मौत, हीटर तापते समय मैक्सी ने पकड़ी आग, पुलिस ने शव बेटे को सौंपा...

जीएसवीएम कॉलेज परिसर में पैथोलॉजी लैब प्रभारी की मां की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वृद्धा ठंड से बचने के लिए हीटर ताप रहीं थीं और तभी मैक्सी में आग लगने से हादसा हो गया।
कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज परिसर में पैथोलॉजी लैब प्रभारी की मां की हीटर में आग तापते समय जलकर मौत हो गई।। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
स्वरूपनगर थाना क्षेत्र स्थित के मेडिकल कॉलेज परिसर के टाइप-टू निवासी पैथोलॉजी लैब प्रभारी अभय श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पत्नी सरोज व मां गिरजा श्रीवास्तव (76) बुधवार दोपहर हीटर पर आग ताप रहीं थीं। हीटर को बंद करते समय मां की मैक्सी में आग लग गई।
सरोज ने आग बुझाने की कोशिश की, असफल होने पर उन्हें खबर दी। वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। इसके बाद मां को हैलट ले गए। अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था नहीं होने से डॉक्टर ने उर्सला रेफर कर दिया। वहां रात करीब आठ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।