Breaking NewsKanpur Nagarउत्तरप्रदेशराजनीती

ऐतिहासिक “बीच वाला मंदिर” को बम से उड़ाने की धमकी, BJP नेता को धमकाया- ना तेरा मंदिर रहेगा…ना तू रहेगा

ऐतिहासिक “बीच वाला मंदिर” को बम से उड़ाने की धमकी, BJP नेता को धमकाया- ना तेरा मंदिर रहेगा...ना तू रहेगा

मेस्टन रोड स्थित बीच वाला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अराजकतत्वों ने पत्र भी फेंका है, जिसमें भाजपा नेता रोहित साहू को धमकाया गया है।

कानपुर में मेस्टन रोड स्थित भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक बीच वाला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर में पोस्टर चिपकाया गया है। साथ ही, कुछ अराजकतत्वों ने धमकी भरा पत्र भी फेंका है। इसमें भाजपा नेता रोहित साहू को धमकाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पत्र में लिखा गया है कि रोहित साहू अब बेटा पानी सर से गुजर चुका है। हमारी बाबरी मस्जिद को तोड़कर, जो तुम लोगों ने मंदिर बनाया है। हम लोगों के दिल को दुखाया रहे हो…जश्न मना रहे हो। आज तक इस मंदिर में कभी कोई इतना बड़ा पूजा-आरती का कार्यक्रम नहीं हुआ।
हम लोगों को जलाने के लिए पूजा-आरती, यह सब जो तुम कर रहे हो। भाजपा सरकार की वजह से बचे हुए थे, लेकिन अब हम लोग और नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमारे मुसलमान भाइयों के दिलों को ठेस पहुंची है। इसका बदला हम जरूर लेंगे। मुस्लिम एरिया से गुजर कर जाता है, तू अब देख तेरे साथ क्या करते हैं।

तेरा निकलना घर से दुश्वार कर देंगे
तू अभी जानता नहीं है। तुम लोगों को बहुत पूजा और आरती करने का शौक है। तेरा निकलना घर से दुश्वार कर देंगे। हम लोगों ने बहुत बड़े-बड़े कांड किए हैं। अभी सुना नहीं क्या। तू इस दुनिया में ही नहीं रहेगा, तो पूजा क्या करेगा। देख तेरी ऐसी सेटिंम लगता हूं कि तू सीधा ऊपर जाएगा।

हमारी मस्जिदों में अजान हो रही है और तुम भजन बजा रहे हो
मेरे पास गोलियों-कट्टो की कमी नहीं है…ना बम की कमी है। तुझे क्या तेरे पूरे खानदान को मिटा के रख देंगे। पटाखे छुड़ा रहे हो…खुशियां बना रहे हो। हम लोगों को जला रहे हो। जोर-जोर से स्पीकर बजा रहे हो। हमारी मस्जिदों में अजान हो रही है और तुम भजन बजा रहे हो।

तेरा मंदिर रहेगा, ना तू रहेगा…पूरा मंदिर बम से उड़ा देंगे
अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। तू बेटा बच के रहना…तुझे तो नहीं छोड़ेंगे। बहुत बड़ा मंदिर का ट्रस्टी बना है ना। तेरा मंदिर रहेगा, ना तू रहेगा। पूरा मंदिर बम से उड़ा देंगे। इस पत्र के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close