bollywoodBreaking Newsentertainmentउत्तरप्रदेश
19 दिन के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी
19 दिन के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। 19 दिनों के भीतर वे दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे। भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे।