Crimekanpurउत्तरप्रदेश
ड्रामा हुक्केबार पर पुलिस का छापा पकड़े गए कई लड़के
थाना कोहना अंतर्गत पुलिस टीम की गस्त चल रही थी जिसमे सभी आला अधिकारी एसीपी कर्नलगंज थाना प्रभारी कोहना थाना प्रभारी कर्नलगंज और काफ़ी पुलिस कर्मियों के साथ छेत्र का भ्रमड कर रहे थे

कानपुर; थाना कोहना अंतर्गत पुलिस टीम की गस्त चल रही थी जिसमे सभी आला अधिकारी एसीपी कर्नलगंज थाना प्रभारी कोहना थाना प्रभारी कर्नलगंज और काफ़ी पुलिस कर्मियों के साथ छेत्र का भ्रमड कर रहे थे की तभी थाना कोहना अंतर्गत ड्रामा रेस्टोरेंट से काफ़ी आवाजे व सोर गुल्ला हो रहा था तभी सभी पुलिस टीम ड्रामा रस्टोरेंट के अंदर जा कर देखती है तो वहा पाती है कई अपराधी किस्म के व्यक्ति हुक्का पी रहे होते है और कई लोग उसी रेस्टोरेंट मे छत की रास्ते से भाग जाते है जिसमे होटल मालिक भी शामिल था । पुलिस द्वारा पूछताछ मे पता चलता है ड्रामा रेस्टोरेंट के मालिक का नाम अंकित ओमर उर्फ़ अंकित लाला है जो कानपुर का एक छठा हुआ अपराधी है जिसके ऊपर लूट चोरी हत्या का प्रयास के साथ करीब 19 मुकद्दमे दर्ज है!