
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं…सुरेश खन्ना यूपी के नए वित्त मंत्री होंगे…विभागों के आवंटन में मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं… जय प्रताप सिंह को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे सिद्धार्थनाथ सिंह को खादी मंत्रालय दिया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गृह व राजस्व सहित 37 विभाग रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर तथा सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय रहेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के पास माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय रहेंगे।