हॉली एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल के 12 वी के छात्रों का विदाई समारोह का हुआ आयोजित
गोरखपुर शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली जीवन का एक अहम भूमिका होता है।गुरु शिष्य का परम्परा सदियों से चला आ रहा है।

गोरखपुर; शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली जीवन का एक अहम भूमिका होता है।गुरु शिष्य का परम्परा सदियों से चला आ रहा है।
छात्रों के भविष्य को निखारने का कोई कसर शिक्षक नहीं छोड़ता है।
जब विद्यार्थी अपने शिक्षक और अपने जूनियर छात्रों से अलग होते है आगे की ओर शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी दूसरे संस्थान की तरफ अग्रसर होते है तो ये क्षण बड़ा भावुक होता है।
कि ये दिन फिर कब आयेगा कि उनका मुलाकात अपने शिक्षक गुरुओं और अपने मित्रों से हो।
इसी क्रम में होली एंजल्स स्कूल में 12 वी के छात्रों के लिए जूनियर छात्रों और शिक्षकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
उनके लिए जूनियर छात्रों ने कुछ भूली बिसरी यादों को साझा करते हुए रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
होली एंजल्स के ट्रस्टी दुर्गेश राय ने अपने छात्रों के विदाई समारोह सुव्यस्थित ढंग से आयोजित करवाकर गुरु शिष्य परम्परा को पुर्नजीवित कर दिए।
सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ हर एक पल के यादगार को साझा किए।अपने गुरुओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र ने गुजरे हर एक पल को अपने संबोधन से गमगीन बना दिए।
शिक्षकों ने भी अपने छात्रों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
कुछ क्षण के लिए माहौल गमगीन हुआ
जब विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में गुजारे हर एक पल को साझा किया और बताए कि शिक्षा के क्षेत्र में गुरुओं का विद्यालय के ट्रस्टी दुर्गेश राय और प्रधानाचार्या अलका राय का अहम भूमिका रहा उनको किसी प्रकार का कमी महसूस नहीं हुआ उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्या अलका राय तत्पर रही।
छात्रों ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा शिक्षण संस्थान मिले जिन्हें इस विद्यालय जैसा मार्गदर्शन प्राप्त हो।
विद्यालय के ट्रस्टी दुर्गेश राय ने कहा कि ये हमारे बच्चे देश के भविष्य है कोई विज्ञान के क्षेत्र में तो कोई तकनीकी के क्षेत्र में तो कोई बिजनेश के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा तो कोई इन्हीं बच्चों ने से अपने देश की रखवाली करते हुए देश की सुरक्षा में सीमा पर भी नजर आएगा मै उनको उच्च शिक्षा में जाने के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं ये बच्चे हमसे दूर नहीं बल्कि हमारे दिल में रहेंगे।
प्रधानाचार्या अलका राय ने अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने अपने छात्रों से कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि हमारे छात्र,छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए और आगे की ओर बढ़ रहे है हमारे लिए ये गौरव की बात है।
हर छात्र,छात्राएं अपने स्कूली जीवन से उच्च शिक्षा की ओर जाने के लिए दूर जरूर होते है जब यही लोग कुछ बनकर जब अपने गुरुओं के सामने या विद्यायल में आते है तो अपने छात्रों,छात्राओं को देखकर विद्यालय को गर्व महसूस होता है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सूरज कुमार,शिक्षक संदीप,आशुतोष,राघवेंद्र,शिवानी,ममता,अनीता शिवम, व अन्य लोग मौजूद रहे।




