Breaking Newsentertainment
सिकंदर छोड़िए… Salman Khan की ‘किक 2’ पर आया ऐसा धांसू अपडेट
सलमान खान की 'सिकंदर' तो ईद पर आने वाली है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है. लेकिन इस फिल्म के बाद क्या? भाईजान के फैन्स का यही सवाल है. इसी बीच उनकी 'किक 2' पर झन्नाटेदार अपडेट आ गया है,

Kick 2 Update: सलमान खान की Sikandar को लेकर माहौल सेट है. लेकिन फैन्स इसके साथ ही उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट चाहते हैं. ‘सिकंदर’ के बाद उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी, हर किसी का यही सवाल है. यूं तो लगभग कंफर्म है कि KICK 2 पर ही काम करेंगे. लेकिन एक साउथ डायरेक्टर के साथ भी उनकी बातचीत चल रही है. ऐसे में उनके फैन्स टेंशन में हैं कि आखिर चल क्या रहा है? इसी बीच ‘किक 2’ को लेकर धांसू अपडेट आ गया है, जिसे सुनकर हर कोई टेंशन फ्री हो जाएगा. फिल्म की स्क्रिप्ट का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
कहां तक पहुंचा ‘किक 2’ का काम?
सलमान खान की ‘किक 2’ की कहानी को वहीं से आगे ले जाया जा रहा है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. दरअसल फिल्म का पार्ट 1 साल 2014 में आया था. वहीं फिल्म के आखिर में वो पुलिस ऑफिसर बन जाते हैं. स्क्रीन राइटर रजत अरोड़ा ने फिल्म पर अपडेट देते हुए कहा कि-