Crimeउत्तरप्रदेश

मफिया अतीक के करीबियों के घर पुलिस का छापा

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात पुलिस ने अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर छापेमारी की और 11 लग्जरी गाड़ियों को सीज कर लिया

प्रयागराज। माफिया अतीक के करीबियाें और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ फिर से कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार रात अतीक से जुड़े अपराधियों के घरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान लग्जरी कार सहित कुल 11 गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की गई। 

किसी गाड़ी पर नंबर नहीं था तो किसी पर हूटर और काली फिल्म लगाई गई थी। कई घंटे तक मरियाडीह से लेकर कसारी-मसारी तक हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिससे अतीक गैंग से जुड़े लोगों में खलबली मची रही। 

बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह के अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई थी। वह शहर में कानून और शांति-व्यवस्था में खलल डाल रहे थे। लग्जरी गाड़ियों से चलते वक्त दूसरे वाहनों को टक्कर मारने के साथ ही विरोध करने वालों को डराते और धमकाते थे। इस तरह की कई शिकायत मिलने के बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ‘ऑपरेशन हंटर’ शुरू किया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close