दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के ए-1 ब्लॉक में नवीन प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन
दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के ए-1 ब्लॉक में स्थित नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर जी द्वारा फीता काटकर किया गया।

कानपुर; किसी भी औद्योगिक क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब वहाँ निरंतर नये उद्योग स्थापित होते रहें और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हों। यही उद्योग, प्रदेश और देश की आर्थिक समृद्धि में सहायक बनते हैं।
दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के ए-1 ब्लॉक में स्थित नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर जी ने संचालक सुशील कुमार सेंगर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उद्यम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित हरीश ईसरानी, पम्मी खन्ना, अशोक गांधी, प्रवीन विज, ऋषभ सेंगर, संस्कार सेंगर, रिंकू यादव, छवि नाथ यादव, अनिल प्रताप सिंह, राजू, सुनील सहित सभी उद्यमीगणों ने नवीन उद्योग के उद्घाटन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित कीं।




