entertainment

इंतजार खत्म! OTT की मोस्ट अवेटेड Web Series की रिलीज डेट आई सामने

ओटीटी पर जल्द ही एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कहानी नई और कलाकार दमदार हैं। जब से सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में।

New OTT Release Web Series: ओटीटी आने के बाद अब फिल्मों से ज्यादा क्रेज वेब सीरीज का हो गया है। वेब सीरीज में क्राइम, थ्रिलर या फिर हॉरर सभी जॉनर को खूब पसंद किया जा रहा है। यही नहीं, कई रोमांटिक वेब सीरीज ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब एक और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। 

यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि Telgu Cinema की देविका एंड डैनी (Devika & Danny) है। अब सीरीज अब तक की हाइली एंटीसिपेटेड सीरीज में से एक है। जब से सीरीज की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से इसके रिलीज डेट का भी इंतजार हो रहा था। अब आखिरकार पता चल गया है कि यह सीरीज कब ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है।

देविका एंड डैनी की कहानी

यह फिल्म देविका नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो परिवार की पसंद के लड़के से शादी करने जा रही है। एक और वह बेफिक्र होकर अपनी शादी की तैयारियों में जुटी है, तभी उसकी जिंदगी में डैनी नाम का एक तूफान आता है जो उसकी जिंदगी बदल कर रख देता है। अपने मंगेतर को छोड़ उसका दिल डैनी पर आ जाता है जो उसे एक नई दुनिया में ले जाता है। हालांकि, ऐन मौके पर फैसला बदलना देविका के लिए आसान नहीं है। इसमें कई चुनौतियां आती हैं। सीरीज हल्की-फुल्की रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर है। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close