Special

Suzuki e-Access सुजुकी लेकर आई अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Suzuki e-Access Video Review सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी ई-एक्सेस लॉन्च करने वाली है। इसमें जुकी राइड कनेक्ट एप कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access लॉन्च करने वाली है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें जुकी राइड कनेक्‍ट एप, कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्‍कीन, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट, की-फॉब, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टार्टर स्विच, ड्राइविंग के लिए ईको, राइड ए, राइड बी और रिवर्स मोड समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Suzuki E Access में 3.07 KWh की कैपेसिटी की लिथियम ऑयन फास्‍फेट बैटरी दी गई है। यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। Suzuki e-Access को Jagran Hitech टीम को चलाने का मौका मिला। इस दौरान टीम ने इसे कई तरह से परखने की कोशिश भी की। नीचे दिए वीडियो में बताया गया है कि क्‍या यह कार आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो पाएगी या नहीं।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close