Breaking News
माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद के पास से 11 सौ रुपए नगद व अन्य आपत्ति जनक सामान बरामद
डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अचानक की थी छापेमारी जिसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुये डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को किया सस्पेंड l

प्रयागराज l नैनी सेंट्रल जेल में छापे के दौरान माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद के पास से 11 सौ रुपए नगद व अन्य आपत्ति जनक सामान बरामद l नैनी सेंट्रल जेल की सिक्योरिटी सेल में बंद है अली अहमद l डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अचानक की थी छापेमारी जिसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुये डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को किया सस्पेंड l