bollywood
Collection Day 2: शनिवार को दोगुनी रफ्तार से हुई ‘मां’ की कमाई
Collection Day 2 काजोल की हॉरर थ्रिलर फिल्म मां ने पहले दिन अच्छा कारोबार किया था। कन्नप्पा (Kannappa) के साथ क्लैश होने के बावजूद काजोल की मूवी पहले दिन अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही थी।

Bollywood: पिछले कुछ सालों का डाटा उठाकर देखा जाए तो मालूम पड़ता है कि हॉरर फिल्मों का बाजार काफी बढ़ा है, खासकर हॉरर-कॉमेडी मूवीज का। हाल ही में, काजोल भी हॉरर मूवी लेकर आईं लेकिन उनकी फिल्म का कॉमेडी जॉनर के साथ कोई मेल नहीं है। वह एक माइथो हॉरर थ्रिलर लेकर आई हैं। यह काजोल के करियर की पहली हॉरर मूवी भी है।
काजोल स्टारर मां का निर्देशन हॉरर मूवीज बनाने वाले निर्देशक विशाल फुरिया ने किया है जो इससे पहले छोरी-छोरी और बाली जैसी तमाम हॉरर सस्पेंस थ्रिलर मूवीज बना चुके हैं। अब मां मूवी के लिए भी उनके निर्देशन को खूब सराहा जा रहा है। काजोल की मां को दर्शक या क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है।
पहले दिन कन्नप्पा से नहीं डरी मां
काजोल स्टारर मां 27 जून 2025 को विष्णु मंचू की पौराणिक फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) के साथ सिनेमाघरों में पहुंची। कन्नप्पा के लाख बज के बावजूद मां के कलेक्शन पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। पहले दिन इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। अब शनिवार को कमाई ने बड़ा यूटर्न मारा है।