स्मार्ट मीटर से विद्युत उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी
स्मार्ट मीटर से विद्युत उपभोक्ताओं को होगा फायदा-आधीक्षण अभियंता

गोरखपुर! शहरीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगभग 50% लग चुका है स्मार्ट मीटर का उद्देश्य नई टेक्नोलॉजी अधीक्षण अभियंता शहरी इंजीनियर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गोरखपुर शहरीय क्षेत्र में 55 हजार मीटर लग चुके जबकि 55 हजार पहले ही लग चुके थे उसमें से 5000 प्रीपेड मीटर लगे जबकि 1 लाख 15000 स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और हमारे सारी उपभोक्ता लगभग 2 लाख 30 हजार विद्युत उपभोक्ता है देखा जाए तो गोरखपुर सारी क्षेत्र में 50% स्मार्ट मीटर लग चुके और हाल चल रही है स्मार्ट मीटर पर लोगों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिलिंग हो रही है पहले भी विद्युत विभाग मीटर लगा हुआ था उसमें कुछ और मीटर रीडिंग आ रहे थे आप कुछ और आ रहे हैं इसका कारण क्या है पहले की वही बल्ब पंखे वही हैं अब स्मार्ट मीटर से वहीं खर्च बिलिंग संकेत अधिक मिल रहा है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है कहीं कोई स्मार्ट मीटर अच्छा बता रहे हैं क्योंकि स्मार्ट मीटर लग जाने से उनको समय समय पर बिल अपडेट मिलता रहेगा स्मार्ट मीटर लग जाने से बिलिंग हो या ना हो आप को मैसेज मिलता रहेगा जिसे आप अपने बिजली का बिल भुगतान कर सकते हैं स्मार्ट मीटर लगने से अब बहाना नहीं चलेगा कि हमको दिन नहीं मिला जिसके कारण हम बिल नहीं जमा कर पाए स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को मैसेज द्वारा बताता रहेगा कि इतना बिजली आप खर्च हो चुका है इतरुपया जमा करना है।