उत्तरप्रदेश
प्राथमिक पाठशालाओं के समायोजन के फ़ैसले के विरुद्ध ‘ बांसडीह हरित सत्याग्रह
प्राथमिक पाठशालाओं के समायोजन के फ़ैसले के विरुद्ध ‘ बांसडीह हरित सत्याग्रह

खबर बलिया से जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक पाठशालाओं के समायोजन के फ़ैसले के विरुद्ध ‘ बांसडीह हरित सत्याग्रह ‘ के तहत् बांसडीह तहसील क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामसभा में #वृक्षारोपण कर सत्याग्रह किया जाएगा ।
आगामी 8 जुलाई को देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री व प्रतिवाद की आवाज़ श्रद्धेय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर गाँव गाँव वृक्षारोपण कर सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरुद्ध जनसत्याग्रह का हिस्सा बने । यह फैसला सरकार द्वारा ग़रीब व ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से दूर रखने की कुटिल साजिश है । जिसका विरोध बांसडीह की क्रांतिकारी धरती अपने हरित सत्याग्रह के माध्यम से करेगी ।





