राजनीती
PM Modi ; थोड़ी देर में दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
PM Modi in Motihari LIVE news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के गांधी मैदान में रैली कर 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। विधानसभा चुनाव से पहले बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा है।

PM Modi Bihar Visit LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज फिर आ रहे हैं। वह मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।
पीएम मोदी बिहार को रेल परियोजनाओं की देंगे बड़ी सौगात
पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगें।
इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा पाटलिपुत्र कोचिंग काम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचा का शिलान्यास भी किया जाएगा।