दो पक्षों में मकान बनने के मलबे को हटाने के चलते हुआ विवाद
थाना प्रभारी मनोज भदौरिया क्षेत्र में गस्त दौरान सूचना मिलते ही मौके पर सहयोगी चौकी प्रभारी सचिन भाटी एवं महिला पुलिस कर्मी…!

Kanpur; कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के हरिहर नाथ मोहल्ले में दो पक्षों में मकान बनने के मलबे को हटाने के चलते हुआ विवाद…! विवाद होते ही लगा राहगीरो एवं क्षेत्र की जनता का मजमा..!
पड़ोस के लोगो से जानकारी जुटाने पर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त दबंग किस्म के दीपक ठाकुर,विजय ठाकुर का कॉलोनी में रहने वाले पप्पू गुप्ता एवं उनके परिवार से झगड़ा हुआ है दीपक,विजय का आय दिन किसी न किसी से झगड़ा हुआ करता है..! थाना प्रभारी मनोज भदौरिया क्षेत्र में गस्त दौरान सूचना मिलते ही मौके पर सहयोगी चौकी प्रभारी सचिन भाटी एवं महिला पुलिस कर्मी…!
पुलिस मौके पर पहुँच कर उक्त विवाद की जांच पड़ताल करने में जुटी..!
…!!कानपुर कमिश्नरेट की सेंट्रल जोन पुलिस गस्त दौरान दिखी अलर्ट 🔔..!
कानपुर:उत्तर प्रदेश, रजत शर्मा