kanpur

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने हैलेट अस्पताल परिसर का किया निरिक्षण

परियोजना के अंतर्गत तीन मुख्य कार्य स्वीकृत हैं जिसमें उपकेंद्र का निर्माण, उपकेंद्र से हैलेट तक 33/11 केवी की भूमिगत लाइन और उपकेंद्र से मेडिकल कॉलेज तक 11 केवी फीडर लाइन बिछाना शामिल है।

Kanpur;  कानपुर नगर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने हैलेट अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन 33/11 केवी उपकेंद्र के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने बताया कि उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, अब केवल परिसर के भीतर भूमिगत केबल बिछाने का कार्य शेष है। 1173.58 लाख की कुल लागत वाली इस परियोजना में अब तक 693.39 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, जबकि 613 लाख का व्यय किया जा चुका है। यह कार्य मार्च 2023 में शुरू हुआ था, जिसकी संभावित पूर्णता मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।

परियोजना के अंतर्गत तीन मुख्य कार्य स्वीकृत हैं जिसमें उपकेंद्र का निर्माण, उपकेंद्र से हैलेट तक 33/11 केवी की भूमिगत लाइन और उपकेंद्र से मेडिकल कॉलेज तक 11 केवी फीडर लाइन बिछाना शामिल है।

पर्यवेक्षण शुल्क 39.94 लाख और बे-चार्ज 326.75 लाख का प्राक्कलन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया है। नगर निगम द्वारा 74.45 लाख रेस्टोरेशन चार्ज की मांग की गई है, जबकि स्वीकृत बजट में इसका प्रावधान 45 लाख का है। इसे ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षित परियोजना प्रस्ताव 20 जून 2025 को शासन को भेजा जा चुका है। शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही अगली कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close