
Kanpur; कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के चकेरी थाना क्षेत्र में बने रामादेवी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की हुई मौत…! परिजनों ने महिला को 24 घंटे पहले भर्ती किया था रामादेवी मेडिकल सेंटर में…!परिजन डॉक्टरों के ऊपर लगा रहे गलत इलाज करने का आरोप…!मेडिकल सेंटर के बाहर परिजन कर रहे हंगामा…!
परिजनों का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस मृतक गर्भवती महिला को काशीराम हॉस्पिटल ले जाने का बना रही दबाव.. गर्भवती महिला की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बतायीं जा रहीं..!
पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामादेवी मेडिकल सेंटर का