Border 2 ने पहले ही दिन ‘धुरंधर’ की तोड़ी कमर, देखिये हाल
Border 2 Day 1 सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ से सजी बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

Bollywood Desk; इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बॉर्डर 2 (Border 2) सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है। ऐसे में फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करना तो लाजमी था। कई बार आपने किस्से सुने होंगे कि 1997 में आई बॉर्डर को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के टिकट खिड़की के बाहर लंबी लाइनें लगाते थे। आज 29 साल बाद भले ही ऑनलाइन का जमाना है, लेकिन क्रेज पहले की तरह ही है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी Border 2 ने एक बार फिर 29 साल पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। 23 जनवरी 2026 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने दर्शकों व क्रिटिक्स को अपना दीवाना बना लिया। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलने के साथ ही इसका ओपनिंग डे कलेक्शन भी शानदार है।
बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का रिकॉर्ड
बॉर्डर 2 ने पहले दिन इतना तगड़ा कलेक्शन किया है कि इसने हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म (Dhurandhar Opening Day Collection) का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर ने जहां पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, बॉर्डर 2 ने इससे भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है, वो भी सिर्फ एक दिन में।
बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, सनी देओल स्टारर बॉर्डर 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसने बॉर्डर का लाइफटाइम इंडियन कलेक्शन का आधे से ज्यादा कमा लिया है। 29 साल पहले बॉर्डर ने 39 करोड़ कमाए थे। खैर, शुक्रवार को बॉर्डर 2 ने इतनी तगड़ी कमाई की है। ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को भी फिल्म दमदार कमाई कर सकती है।



