सामान्य से कई गुना अधिक बिल आने पर पीड़ित ने सिधौली उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। जिले के थाना सिधौली अन्तर्गत लखनऊ सीमा से बीस किलोमीटर आगे दिल्ली राज्यमार्ग पर ग्राम अहमदपुरजट में व्यापारी लाल मोहम्मद अपने आधे घर का पुनः निर्माण करा रहा है और 3 माह से भी अधिक समय से बिजली सप्लाई बंद कर रखी है। व्यापारी ने बताया 3 माह से अधिक समय से घर के निर्माण स्थान की जगह से बिजली सप्लाई हटा दी गयी है और इन सबके बावजूद बिजली राशि बिल सामान्य से कई गुना ज्यादा बढ़कर आ रहा है। और इससे पहले भी, सामान्य से ज्यादा बिल बढ़कर आने की बात कही है,,,आसपास के क्षेत्रीय लोगो ने बताया बिल भुगतान को लेकर आये दिन समस्या बनी रहती है।उसी गांव के रहने वाले समाजसेवी खुर्शीद आलम ने इसे बिजली विभाग के इम्प्लॉयस की लापरवाही बताते हुए कहा कि औसत से ज्यादा बिल राशि आने के कारण क्षेत्र निवासियों की दिनचर्या प्रभावित है तो वहीं व्यापारी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बिजली बिल के सही भुगतान की मांग के साथ बिजली मीटरों की जांच की मांग व गांव में कैम्प लगाकर बिल भुगतान की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया व तहसील दिवस अवसर पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा





