Bulandshahr
बुलंदशहर पहासू में बाबा साहब की प्रतिमा पर भीम अनुयायी ने किये पुष्प अर्पित
बुलंदशहर पहासू में बाबा साहब की प्रतिमा पर भीम अनुयायी ने किये पुष्प अर्पित

बुलंदशहर कस्बा पहासू में मंगलवार को विश्व रतन बोधिसत्व परम पूज्य भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव को अंम्बेडकर संघ पहासू बहुत ही धूमधाम से मनाता था पर देश की विषम परिस्थितियों को देखते हुए शासन और प्रशासन का और देश की जनता का ख्याल रखते हुए और जनमानस को कोई हानि न हो इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए पूरे पहासू नगर को सेनेट्राईज किया गया ।