Meerut
खुल गया जिम ट्रेनर की हत्या का राज, बदमाशों ने ऐसा दिया था वारदात को अंजाम
खुल गया जिम ट्रेनर की हत्या का राज, बदमाशों ने ऐसा दिया था वारदात को अंजाम

मेरठ में पुलिस ने जिम ट्रेनर प्रविंद्र सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने हत्या की वजह रंजिश बताई है। वहीं, वारदात के खुलासे से परिजन संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम एसएसपी से मुलाकात की। सकौती निवासी जिम ट्रेनर प्रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह की बुधवार सुबह सैर के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने नंगली-मार्ग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने रात में ही हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी अमित पुत्र सतवीर निवासी कुरमाली जनपद शामली ने हत्या कबूल की है। उसने शिवा मलिक पुत्र पुष्पेंद्र निवासी खेड़ी गली थाना फुगाना मुजफ्फरनगर एवं रजत राठी पुत्र सुधीर निवासी टीकरी थाना दोघट बागपत के साथ वारदात की।