यूपी के बस्ती में प्रशासन ने बनवाया 2 सीट वाला टॉयलेट, वायरल तस्वीर पर बोले BDO – खत्म होगा बच्चों का डर
यूपी के बस्ती में प्रशासन ने बनवाया 2 सीट वाला टॉयलेट, वायरल तस्वीर पर बोले BDO - खत्म होगा बच्चों का डर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में हर जरूरतमंद को शौचालय देने की योजना की सफलता के बाद सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवा रही है. इसी क्रम में बस्ती जिले के सलटौवा ब्लॉक के भिउरा गांव में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय बनाने में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शौचालय के अंदर दो-दो सीट बना दी गई हैं. मामला सामने आने के बाद बस्ती जिले के बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के अंदर डर को खत्म करने के लिए एक शौचालय में दो टॉयलेट सीट लगाई गई है.
दरअसल, एक टॉयलेट के अंदर दो टॉयलेट सीटें फिक्स करने का मामला सामने आया है. बस्ती के जिला पंचायत राज विभाग के होनहार, इंटेलिजेंस और कुछ अलग करने की सोच रखने वाले अधिकारियों ने ऐसा कर दिखाया है. जिस किसी ने भी प्रधान, इंजीनियर और ब्लॉक के अधिकारियों के इस अजूबे को देखा उनकी आंखे फटी की फटी रह गई.
सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर
भीउरा गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में एक एक टॉयलेट रूम के अंदर दो दो सीट लगा दी गई है, अब इस नायाब शौचालय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 लाख से अधिक का बजट खपाया जा रहा है मगर धरातल पर इस योजना का एक तरह से मजाक बन रहा है.