खुशी को फिल्मों में काम करते देखना चाहती थीं श्रीदेवी, कहा- आराम की जिंदगी जिए जान्हवी कपूर
खुशी को फिल्मों में काम करते देखना चाहती थीं श्रीदेवी, कहा- आराम की जिंदगी जिए जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने छह मार्च को अपना 24वां बर्थडे मनाया है। बर्थडे के मौके पर जान्हवी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आए। यही नहीं, उन्हें लगता था कि जान्हवी बॉलीवुड में सरवाइव कर पाएगी।
जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज से पहले करण जौहर ने उनका इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने खुलासा किया था कि उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि वह फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाएं।
जान्हवी कपूर ने कहा था, ‘मां नहीं चाहती थी कि मैं कभी एक्ट्रेस बनूं। वह चाहती थी कि मेरी छोटी बहन खुशी फिल्मों में आए। मम्मी को लगता था कि मैं नौसिखिया हूं और मैं नहीं कर पाऊंगी। वह चाहती थी कि मैं आराम की जिंदगी जीती रहूं।’
खुशी कपूर ने शेयर किया वीडियो
जान्हवी के बर्थडे के मौके पर बहन खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन के दिनों से जान्हवी के कुछ दुर्लभ डांस वीडियो शेयर किए हैं। इसके अलावा उन्होंने फोटोज का कोलाज भी शेयर किया है।
खुशी कपूर ने वीडियो और फोटोज के साथ एक छोटा सा नोट लिखा, ‘मेरी सबकुछ को जन्मदिन मुबारक हो… मैं तुमसे हमेशा प्यार करती हूं।’फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं।