Hamirpur
बेमौसम बरसात ने एक बार फिर किसान की कमर तोड़ कर दी है ,किसान मायूस !!
बेमौसम बरसात ने एक बार फिर किसान की कमर तोड़ कर दी है ,किसान मायूस !!

यूपी के हमीरपुर जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी है, फसल काटने का इंतेजार कर रहे किसान तेज बारिश होने से परेशान होकर घर पर बैठ गया है,क्योंकि बारिश होने के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है ।मामला है हमीरपुर जिले का है जहाँ अचानक तेज बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो गई है जिससे किसान एक बार मायूश हो गया है क्योंकि किसानों की खड़ी लाही , सरसो , चना और गेंहू की फसल गिर गयी है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो गया है फ़िलहाल बारिश बन्द होने के बाद करीब एक सप्ताह तक किसान अपनी फसल को नही काट पाएंगे वही किसानों की माने तो इस बारिश व ओलावर्ष्टि से गेहूं सरसो , लाही , अरहर व चना की खड़ी फसलों में काफी नुकसान हुआ है।