Breaking News
हमीरपुर- नदी में मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूबा

नाव में बैठकर पकड़ रहे थे मछली, नाव का संतुलन बिगड़ने से युवक पानी में डूबा,साथी ने जब तक लोगो को मदद के लिया बुलाया तब तक हो चुकी थी बहुत देर, युवक नदी की जलधारा में बहा ग्रामीणों की मदद से तलास जारी, घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की,पीड़ित के परिजनों का आरोप पुलिस ने नही की कोई मदद, मामला जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के यमुना नदी का
रोहित तिवारी हमीरपुर