bliya
बलिया शहर में जाम को ध्यान में रखते हुए लागू हुआ वनवे नियम जानिए पूरी जानकारी
बलिया शहर में जाम को ध्यान में रखते हुए लागू हुआ वनवे नियम जानिए पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया क्षेत्र में आए दिन जाम के समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से नगर की यातायात की व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की है। ताकि नागरिकों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके ।
आज शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के तहत एसपी बलिया विपिन ताडा के निर्देश पर C.O , शिवनारायण कुछ रूट का डायवर्जन हुआ है।
जिन मार्गो का परिवर्तन हुआ है वह माल गोदाम आर्य समाज रोड, टाउन हॉल, कासिम बाजार, से व वैशाली तिराहा, से मवेशी अस्पताल, से हॉस्पिटल वन वे, केवल जा सकते हैं। विजयपुर से बिशुनीपुर मस्जिद सेंट्रल तिराहा केवल आ सकते हैं। सेंट्रल तिराहा से नो एंट्री चित्तू पांडे से बिशुनपुर नो एंट्री। प्रयोग के तौर पर आज लागू किया गया।




