आगरा में बेटियां नहीं हैं सुरक्षित सरकार चला रही मिशन शक्ति अभियान
आगरा में बेटियां नहीं हैं सुरक्षित सरकार चला रही मिशन शक्ति अभियान

बेटियां नहीं सुरक्षित सरकार चला रही मिशन शक्ति अभियान, महिलाओं का उत्पीड़न जारी
15 वर्षीय कक्षा 7 की नाबालिग छात्रा की दबंग पिता 40 वर्षीय युवक से जबरन करा रहा शादी
नाबालिग बेटी एवं मां के विरोध करने पर गुंडों के साथ जमकर की मारपीट
नाबालिग बेटी ने अपने पिता रामसुंदर पर रुपए लेकर उम्र में कई वर्ष बड़े युवक से शादी कराने का लगाया आरोप
नाबालिग ने वायरल वीडियो में आगे पढ़ने का किया है जिक्र, सुरक्षा की मांग, कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी
पीड़ित नाबालिग छात्रा बेटी एवं माँ ने थाने में लगाई मदद की गुहार, नहीं हुई सुनवाई
दबंग पिता की दहशत से मां बेटी ने घर से अपनी जान बचाकर, ननिहाल में मां बेटी ने शरण
नाबालिग छात्रा एवं उसकी मां ने सोशल मीडिया पर मदद के लिए वीडियो किया वायरल, एसएसपी आगरा से लगा रही है न्याय की गुहार
थाना बाह क्षेत्र के केंजरा मार्ग कस्बा बाह का मामला।