Breaking News

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो मासूम बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो मासूम बच्चों की मौत

उतरप्रदेश का देवरिया जनपद जहा बिगत शाम हुई एक दर्दनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया । घटिया निर्माण ने 2 बच्चो की जान ले ली । 
बिगत शाम लार थाना क्षेत्र के मठ लार डिग्री कालेज के बगल में हरिजन छात्रावास  की बाउंड्रीवाल सहित गेट गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए । आपको बता दे कि घटना के समय बच्चे  छात्रवास का  गेट पकड़ कर खेल रहे थे अचानक गेट गिर गया , जिसमें दो बच्चे दब गए और उनकी मोके पर ही मौत हो गई । मृतक बच्चे क्रमश 8 व 10 बर्ष के थे जिनका नाम खुशबू व  रोशन  था । 
छात्रवास  बंद पड़ा था  और जर्जर हालत में है और इसका गेट खुला हुआ था ।मृतक बच्चो के घर कोहराम मचा है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सभी बच्चे बगल के गाव धवरिया गाव के रहने वाले थे  प्रत्यक्ष दर्शी व परिजन का कहना है कि गेट अच्छे से नही बना था । 
वही इस मामले पर पुलिस का कहना है कि  थाना लार के मठ लार पीजी कालेज के पास हरिजन छात्रवास है जहाँ खेलते वक्त  गेट गिर गया ,दो बच्चो की मौत हो गई है । तीन बच्चे घायल है आगे विधिक कारवाही की जा रही है । वही इस  पूरी घटना की जांच भी कराई जा रही है डीएम ने मोबाइल पर बताया कि घटना की जांच कराई जा रही रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाह होंगी

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close