Kanpur Nagar
कानपुर में आज सामूहिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कानपुर में आज सामूहिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

डीएवी कॉलेज परिसर में हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । कलाकारों ने जीवन के विभिन्न पक्षों को कैनवास पर बखूबी उतारा गया था ।चित्रों में सामान्य जनजीवन में आम लोगों के विभिन्न क्रियाकलापों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाने का प्रयास किया गया था । हाशिए पर जीवन यापन कर रहे हैं वर्ग के मनोभावों को भी नवोदित कलाकारों ने बेहद संजीदगी से दर्शाया था । कहीं आश्रय की उम्मीद में बालक तो कहीं घर गृहस्थी में उलझी महिला को विषय बनाया गया था । मुख्य अतिथि डॉ अमित श्रीवास्तव ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और कहा कि चित्रकला बेहद जीवंत विषय है । डॉ पूर्णिमा तिवारी ने रचनात्मक गतिविधियों को बताया ।