pakistan

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख के बदले सुर, कहा- पिछली यादें भुलाकर आगे बढें भारत पाकिस्तान

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख के बदले सुर, कहा- पिछली यादें भुलाकर आगे बढें भारत पाकिस्तान

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख के बदले सुर, कहा- पिछली यादें भुलाकर आगे बढें भारत पाकिस्तान आतंकवाद पर घिरे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं। इमरान सरकार के बाद अब इस देश की शक्तिशाली सेना ने भी शांति का राग अलापा है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि अतीत को भूलकर भारत और पाकिस्तान आगे बढ़ना चाहिए। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच शांति से क्षेत्र में संपन्नता और खुशहाली आएगी। इतना ही नहीं भारत के लिए मध्य एशिया तक पहुंच आसान हो जाएगा। बाजवा ने कहा कि पूर्व और पश्चिम एशिया के बीच संपर्क सुनिश्चित करके दक्षिण और मध्य एशिया की क्षमता को खोलने के लिए भारत और पाक के बीच संबंधों का स्थिर होना बहुत जरूरी है। दोनों परमाणु संपन्‍न पड़ोसियों के बीच शांति कायम होने से दक्षिण और मध्य एशिया की क्षमता को अनलॉक करने में मदद मिलेगी। हालांकि बाजवा ने इस मौके पर भी कश्‍मीर का राग अलापा और संबंधों को सामान्‍य बनाने की पहलकदमी भारत पर ही डाल दी। उन्‍होंने कहा कि हमारे पड़ोसी (भारत) को विशेष रूप से कश्मीर में एक अनुकूल वातावरण बनाना होगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close