Bulandshahrबुलंदशहर

गोलीकांड में सुरक्षाकर्मी समेत चार घायल

गोलीकांड में सुरक्षाकर्मी समेत चार घायल

गोलीकांड में सुरक्षाकर्मी समेत चार घायल बुलन्दशहर में बदमाशों ने खाकी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस सुरक्षा में गोलीकांड को अंजाम दिया रंजिशन की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग घायल हुए है घायल एक युवक की हालत बेहद गम्भीर बनी बताई जा रही वहीं वारदात के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया बुलन्दशहर की ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरा के कालीचरण की वर्ष 2019 में बदमाशों ने खुलेआम ककोड़ कोतवाली के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्याकांड के बाद कालीचरण के परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी आज सुबह करीब नौ बजे मृतक कालीचरण का पुत्र धर्मपाल और धर्मपाल सिंह का बेटा खेत से इनोवा कार में चारा ला रहे थे इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ पर मुड़ी पीछे से आई-20 कार और बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर भयानक गोलीकांड को अंजाम दिया और फरार हो गए गोली कांड में धर्मपाल, धर्मपाल का बेटा संदीप और सुरक्षाकर्मी पुष्पेंद्र और मौके पर मौजूद एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हो गए घायलों को आनन फानन में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की एसएसपी की मानें तो यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा के साथ साथ रायफल का लाइसेंस भी दिलवाया गया था कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बन्द हैं गोली कांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं एसएसपी के दावे भले ही कुछ भी हो लेकिन पुलिस की सुरक्षा में इतना बड़ा गोलीकांड होना दर्शाता है कि यूपी में कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close