MUMBAI

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती है एक मिसाल

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती है एक मिसाल

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती है एक मिसाल करण ने बतौर निर्देशक अपनी डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है शाहरुख खान के साथ की थी। उसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया।क वक्त ऐसा भी आया जब उनकी दोस्ती में दरार पैदा हो गई। करण अपनी किताब अनसूटेबल ब्वॉय में इसका जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी दोस्ती को देखते थे और कैसे एक फिल्म ने फिर से उनकी दोस्ती को मजबूत कर दिया। मुझे लगता है कि मैंने उनके बिना फिल्म बनाई तो उन्हें इस बात का बहुत दुख हुआ और मुझे लगता है कि मैं तब दुखी हुआ जब उसने मुझे उस तरह से करीबी महसूस नहीं कराया। मैंने इसे अलग तरह से लिया। मुझे लगता है कि हम बिना किसी कारण के दो आहत दोस्त थे। काफी समय तक करण जौहर और शाहरुख खान के बीच अनबन रही। बाद में दोनों फिल्म पीकू की सक्सेस पार्टी के दौरान मिले जहां उन्होंने पुरानी बातों को भुला दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close