Shahjahanpur

दो बहनों की हुई हत्या पर विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए पीड़ित को न्याय दिलानें हेतु डीआईजी बरेली से की मुलाकात ।

दो बहनों की हुई हत्या पर विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए पीड़ित को न्याय दिलानें हेतु डीआईजी बरेली से की मुलाकात ।

दो बहनों की हुई हत्या पर विश्वकर्मा समाज के नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए पीड़ित को न्याय दिलानें हेतु डीआईजी बरेली से की मुलाकात । शाहजहाँपुर पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गाँव विलासपुर में हुई दो सगी बहनों की मौत पर आज विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा एवं भाजपा नेता अवनीश शर्मा ने अपनीं सात सदस्यों की टीम के साथ अपर पुलिस महानिदेशक बरेली से शाहजहांपुर के विकास भवन में मुलाकात की और उन्होंने रोष व्याप्त करते हुए कहा है |कि पुलिस द्वारा हो रही जांच निराधार है, जो संदेह के घेरे में है। उन्होंने आरोप लगाया है। कि स्थानीय पुलिस पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर फर्जी बयांन दर्ज कर उन्हें फर्जी फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। अगर बीसलपुर पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को बेगुनाह जेल भेजा गया तो हिंदू संगठन एवं विश्वकर्मा समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
24 मार्च को जिला पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनी भट्टे पर काम करने वाली दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत हो गई है।सगी दो बहन पूजा उम्र 20 वर्ष एवं अंशिका उम्र 18 वर्ष पुत्री स्वर्गीय भूपराम की संदिग्ध मौत हो गई है। भट्टा बच्चिया सोमवार शाम 5:30 बजे भट्टे का काम निपटा कर मुंशी महेश से बात करके शौचालय के लिए निकल गई 20 मिनट में घर वापस आने की बात कहकर दोनों घर से शौच के लिए निकली थी,वक्त रहते वापस घर न लौटने पर उन्हें ढूढने का प्रयास किया,जिसके बाद पूजा का शव बरामद हो गया,वही सुबह अंशिका का शव खेत में पेड़ से लटकता मिला,दरअसल दोनों बहनें ईट भट्टो पर काम करती थी। यह दोनों सगी बहने विश्वकर्मा समाज से हैं बहनों के भाई ने जो पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है उसमें भट्टा उसने भट्टा मालिक उसके मुनीम पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं देर शाम 25 मार्च को दोनों बहनों के साथ दफना जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है, तो वहीं हिंदू लड़की को मुस्लिम भट्टे मालिक द्वारा विश्वकर्मा समाज की लड़की की हत्या करनें का आरोप है। जिससे हिन्दू संगठनों सहित विश्वकर्मा समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज विश्वकर्मा समाज द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक राजेश पांडे को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसमें मौजूद विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा एवं भाजपा नेता अवनीश शर्मा महेश योगी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामू शर्मा प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे ।वहीं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राजेश पाण्डेय ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close