अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, 1 की मौत कई घायल
अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, 1 की मौत कई घायल

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, 1 की मौत कई घायल श्रावस्ती में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें शराब के नशे में धुत कार सवार अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जाकर गिर गये जिससे गाड़ी में बैठे 5 लोग में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की गाड़ी में दब जाने के कारण एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके चारों घायलों को गाड़ी से निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा वही मृतक व्यक्ति के शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया घटना श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र भिनगा के तहसील जमुनहा भिनगा मार्ग की है जहाँ बीती देर रात टाटा टैगो मारुती कार पर सवार नीबा भारी निवासी 5 लोग शराब पीकर नशे की हालत में खरगौरा निषाद होटल पर खाना खाने जा रहे थे तभी अनियंत्रित कार गहरे खाई में पलट गई जिससे उसमें सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




