बिल्हौर में अवैध कब्जा एवं मानक विहीन गौशाला निर्माण से ग्रामीणों का फूंटा गुस्सा
बिल्हौर में अवैध कब्जा एवं मानक विहीन गौशाला निर्माण से ग्रामीणों का फूंटा गुस्सा

बिल्हौर : अवैध कब्जा एवं मानक विहीन गौशाला निर्माण से ग्रामीणों का फूंटा गुस्सा बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ी खजुरी में आज ग्रामीणों का गुस्सा अवैध कब्जे एवं मानक विहीन गौशाला निर्माण को लेकर फूट गया। गांव के ही प्रदीप कटियार पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार कटियार उर्फ लालू के द्वारा गांव की ही जीएस की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। चंद्र किशोर पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र जो पेशे से माली है उसने बताया कि प्रदीप उर्फ लालू ने मेरी जमीन पर भी दबंगई से कब्जा कर लिया है और उस पर मकान निर्माण कार्य करा रहा है। जिसकी सूचना पर आज सुबह क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो गांव खजुरी जांच करने के लिए पहुंचे जिसपर उनके द्वारा प्रदीप कटियार उर्फ लालू को निर्माण कार्य कराने से रोक दिया और उन्हें उक्त निर्माण कार्य की भूमि से संबंधित रजिस्ट्री आदि अभिलेख तहसील आकर दिखाने के लिए कहा है।
वहीं दूसरी ओर उक्त निर्माण कार्य के बगल में ठेकेदार के द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों एवं वहां पर पहुंचे राम लखन गौतम ने बताया कि निर्माण कार्य बहुत ही घटिया सामग्री से कराया जा रहा है। पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है जो मानक विहीन है। लोहे के तार जिन एंगलों के खंभों से बंधे हैं वह एंगल सिर्फ मिट्टी में गाड़ दिए गए हैं और उनकी किसी भी प्रकार से गिट्टी एवं मौरंग से भराई नहीं कराई गई है। ठेकेदार के द्वारा पशुओं को पीने के लिए जो हौदिया बनाई गई है वह पूरी तरह मानक विहीन एवं लीकेज है। हौदिया के चारों ओर से पानी बाहर बह रहा है। ठेकेदार के द्वारा जो दीवारों का निर्माण कार्य कराया गया है उसमें ना ही कोई पिलर डाला गया है और ना ही सही से नींव की भराई की गई है। ग्रामीणों के जरा हिलाने मात्र से दीवार हिल रही हैैं। यदि उपरोक्त दीवार गायों के ऊपर यदि गिर गई तो निश्चित रूप से गायों की मृत्यु निश्चित है। दीवार एवं खंबो की ईटें बड़ी आसानी से जरा हिलाने मात्र से ही बाहर निकल आ रही है इससे स्पष्ट दिखता है कि चुनाई में जिस मसाले का प्रयोग हुआ है वह बेहद घटिया क्वालिटी का है अब देखने की बात यह है कि बिल्हौर का प्रशासन उक्त घटिया निर्माण कार्य को लेकर क्या कार्रवाई करता है।