अनियंत्रित होकर वैगनआर खाई में गिरी महिला की मौके पर मौत चार गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित होकर वैगनआर खाई में गिरी महिला की मौके पर मौत चार गंभीर रूप से घायल

उन्नाव:अनियंत्रित होकर वैगनआर खाई में गिरी महिला की मौके पर मौत चार गंभीर रूप से घायल उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव सण्डीला मार्ग पर तेज रफ्तार वैगनआर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चारों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव नियाज अली खेड़ा निवासी शिवचरण पुत्र ख्यामलाल 58 मैकी देवी पत्नी शिवचरण 52 कमलेश पुत्र शिवचरण 30 नन्दनी पत्नी कमलेश 28 सुन्दरी पुत्री कमलेश 12 सपरिवार रेलवे लाइन फंड कालोनी थाना काकादेव सर्वोदय नगर कानपुर नगर में लगभग बीस वर्षों से रहते है बृहस्पतिवार को कानपुर से सपरिवार औरास थाना क्षेत्र के गांव बल्देवखेड़ा अपने मामा रतनू के यहां पड़ोस में रहने वाले रजऊ की लड़की अपने तीसरे पुत्र सुशील के लिये देखने जा रहे थे अभी वह लोग उन्नाव सण्डीला मार्ग पर स्थित गांव महेंद मोड़ के समीप तेज रफ्तार वैगनआर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकत्सक ने मैकी देवी को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चारों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिवारीजन का रो रो कर बुरा हाल