entertainment

फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन Sam Manekshaw की बायोपिक के नाम का हुआ ऐलान

फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन Sam Manekshaw की बायोपिक के नाम का हुआ ऐलान

फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन Sam Manekshaw की बायोपिक के नाम का हुआ ऐलान विक्की कौशल हमेशा से ही अलग सब्जेक्ट पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब विक्की की एक और ​मोस्ट अवेटेड फिल्म के टाइटल की घोषणा हो गई है। सैम मानेकशॉ की जयंती पर, रॉनी स्क्रूवाला और मेघना गुलजार ने विक्की कौशल स्टारर अपनी बायोपिक का शीर्षक “सैम बहादुर” घोषित किया है पहले ही उनके लुक ने हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। विक्की का ये लुक साल 2019 में जारी किया गया था, जिसमें सैम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी। वहीं पिछले साल, निर्माताओं ने विक्की कौशल का दूसरा लुक जारी किया था जिसमें विक्की का फील्ड मार्शल से हूबहू मिलते लुक सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब फिल्म के नाम सामने आ गया है।वहीं फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार कहती हैं, ‘वह एक सैनिक के सिपाही और एक सज्जन व्यक्ति थे। सैम बहादुर जैसे पुरुष अब ओर नहीं बनते हैं। मैं रोनी स्क्रूवाला और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली विक्की कौशल के साथ उनकी कहानी पेश करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फील्ड मार्शल की जयंती पर, उनकी कहानी को नाम मिला है। मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close