
देवरिया:सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत .उत्तर प्रदेश का देवरिया जनपद जहाँ आज देवरिया जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अशोक सिंह कुशवाहा जिनको समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पिछड़ा बर्ग प्रकोष्ट का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है । जहा आज वह देवरिया जनपद में पहुँचे । इस दौरान हजारो की तादात में वाहनों के लंबे काफिले के साथ हजारो सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । वही इस दौरान कही भी न तो कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन किया न ही कोरोना संक्रमण से बचने में इंतेजाम किये गए थे । जब हमने नेता जी से सवाल किया तो उनका कहना था कि जितना हो रहा है हम पालन कर रहे है आप बताइए बंगाल, आसाम में इसका पालन हो रहा है जहाँ भी चुनाव है कही भी इसका पालन नही किया जा रहा है ।
वही नेता जी ने कहा कि हम पंचायत चुनाव और 2022 का चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे ।
Post : Divyanshi Yadav