गुस्साए हुए शिक्षामित्रों ने अपने दल बल के साथ उन्नाव के औरास थाने का किया घेराव
गुस्साए हुए शिक्षामित्रों ने अपने दल बल के साथ उन्नाव के औरास थाने का किया घेराव

उन्नाव :गुस्साए हुए शिक्षामित्रों ने अपने दल बल के साथ उन्नाव के औरास थाने का किया घेराव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र को पुलिस कर्मियों के द्वारा गश्त के दौरान विद्यालय के समीप अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की वही गुस्साए शिक्षामित्रों ने उन्नाव के औरास थाने का घेराव कर आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा यदि कार्रवाई न हुई तो सभी शिक्षामित्र चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दिपवल मैं तैनात शिक्षामित्र फूलचंद अपने विद्यालय के पास में बाइक लेकर खड़ा हुआ था और दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी गश्त करते हुए विद्यालय के पास पहुंचे और शिक्षा मित्र को पीटना शुरू कर दिया और शिक्षा मित्र ने पुलिस कर्मियों को बताया कि मैं इसी विद्यालय का शिक्षामित्र हूं फिर भी दो थप्पड़ और मारे जिससे गुस्साए शिक्षामित्रों ने एकत्रित होकर थाना परिसर का घेराव कर दिया मौके पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा शिक्षामित्रों को समझाने का प्रयत्न किया गया शिक्षा मित्रों की तरफ से लिखित शिकायती पत्र में कांस्टेबल गया प्रसाद तिवारी एवं संजय कुमार पर शिक्षा मित्र ने मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि सभी शिक्षकों ने बताया कि यदि पुलिसकर्मियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी शिक्षामित्र चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने को बाध्य हो जाएंगे थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद अहिरवार से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा गश्त करते हुए जुआरियों को पकड़ने के लिए टीम गई थी लेकिन उसी समय शिक्षामित्र भी वहां मौजूद था और पुलिसकर्मियों के द्वारा अनजाने में दो थप्पड़ मारे दिए



