Kanpur Nagar

शार्ट सर्किट से लगी आग,हजारों की नगदी सहित घर की गृहस्थी हुई जल कर खाक

शार्ट सर्किट से लगी आग,हजारों की नगदी सहित घर की गृहस्थी हुई जल कर खाक

कानपुर :शार्ट सर्किट से लगी आग,हजारों की नगदी सहित घर की गृहस्थी हुई जल कर खाक शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण बिहार में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें पच्चीस हजार नगद सहित घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई पीड़ित राजन सविता जो फर्नीचर बनाने का काम करते हैं उन्होंने बताया कि घर मे पिता मोहनलाल सविता पत्नी नीतू सविता पुत्री अंजली के साथ रात करीब आठ बजे मार्केट करने के लिए बाजार गए हुए थे की तभी पड़ोस के लोगो ने आग लगने की जानकारी दी।

आनन फानन ने जब परिवार वाले घर पहुंचे तो आस पड़ोस में रहने वाले दीपू,जयराम छोटे ठाकुर,संजय,सहित कई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था वही घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद संतोष साहू मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेखपाल को दी लेखपाल अंबुज कुमार ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया और मौके पर ही पार्षद ने पीड़ित परिवार को ग्यारह सौ की आर्थिक मदद दी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close