
कानपुर :होमगार्ड की बाड़ी मिलने से मचा हड़कंप नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर हाईवे पर होमगार्ड की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया लोगों ने जब वर्दी धारी की बॉडी पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया अनूप कुमार शुक्ला जो कि विधनु दीनदयाल पुरम निवासी है म्रतक के पास से मौके से मोबाइल बरामद कर परिवार वालों को सूचना दी परिवार वालों को ने करीबी पर हत्या की आशंका जताई है वही पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए नौबस्ता स्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए कई साक्ष्य जुटाए हैं जिसके बाद बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण इस्पष्ठ होगा वही परिवार वालो का भी रो रो कर बुरा हाल है वही जब परिवार वालो से पूरे मामले की जानकारी की तो बताया कि परिवार में म्रतक अनुप शुक्ला और उनकी पत्नी नीलम शुक्ला है शादी के 22 साल पूरे हो गए है व कोई भी संतान नही है वही पत्नी नीलम के मुताबिक देर रात 10 बजे बात हुई थी जो कि फोन पर चुनाव में डियूटी लगने की बात बोल रहे थे जिसके बाद से फोन बंद जा रहा था सुबह जब पुलिस का फोन आया तो पता चला कि इनकी बॉडी यशोदा नगर बाईपास में बने देसी शराब ठेके के पास मिली है