
श्रावस्ती : भयमुक्त होकर करें मतदान श्रावस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहले चरण में 15 अप्रैल को होना है। ऐसे में मतदाताओं को भयमुक्त मतदान का भरोसा दिलाने के लिए एएसपी बीसी दुबे ने पुलिस टीम के साथ जमुनहा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान भिनगा पुलिस लाइन से सोनवा, नासिरगंज, बदला चौराहा, मल्हीपुर में पुलिस जवानों ने मार्च किया। एएसपी ने क्षेत्रवासियों से निडर होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान विघ्न डालने वाले को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।


