जाजमऊ के तीन खम्बा ताड़बगिया मे 20 वर्षीय युवती ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
जाजमऊ के तीन खम्बा ताड़बगिया मे 20 वर्षीय युवती ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

कानपुर :जाजमऊ के तीन खम्बा ताड़बगिया मे 20 वर्षीय युवती ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कौशलेन्द्र सिंह मुलरूप से अकबारा उन्नाव निवासी है। करीब 1.5 वर्ष से ताड़बगिया मे सुनील चौरसिया के मकान मे किराये पर रह रहे है।कौशलेन्द्र की 20 वर्षीय पुत्री ऋचा उर्फ़ मुन्नी ठाकुर ने मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से फ़ासी लगा लिया। शाम 7 बजे माता – पिता काम से घर लौटे थे तभी दरवाजा अंदर से बंद था माता सुनीता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं तभी पिता ने नीचे से झांक कर देखा बेटी पंखे मे दुपट्टा मे बेटी लटकी दिखी। उसके बाद पिता ने बगल वाला दरवाजा खोलकर दीवार को छेनी हथोंड़ी तोड़ा और फंदे से नीचे उतारा।
वही क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस को सुचना मौके पर पहुचे एसीपी अशोक कुमार सिंह, चकेरी इंस्पेक्टर दधिबाल तिवारी ने परिवार से पूछताछ करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिया।