shivpuri

शिवपुरी में लगातार हो रही कोरोना से मौत के चलते 5 दिन तक लगा कर्फ्यू

शिवपुरी में लगातार हो रही कोरोना से मौत के चलते 5 दिन तक लगा कर्फ्यू

शिवपुरी: शिवपुरी में लगातार हो रही कोरोना से मौत के चलते 5 दिन तक लगा कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6:00 बजे के गुरुवार सुबह 6:00 बजे तक लगा कोरोना कर्फ्यू श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज गूगल मीट के माध्यम से शिवपुरी जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के संबंध में निर्देश दिये। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ के सदस्यों से सुझाव भी लिये। उन्होंने निर्देश दिए हैं
सभी से परामर्श कर कोरोना कर्फ्यू का निर्णय लिया जाए।
पुलिस, ट्रैफिक की टीम चेकिंग करे और मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही के साथ मास्क भी वितरित करें।
अधिकारियों को वार्ड का प्रभारी नियुक्त कर सतत निगरानी की जाए और नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
कोविड वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
सभी वर्गों के प्रतिनिधि जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close