Kanpur Nagar
दो दुकानों में लगी भीषण आग लाखो का मॉल जल कर हुआ ख़ाक
दो दुकानों में लगी भीषण आग लाखो का मॉल जल कर हुआ ख़ाक

कानपुर :दो दुकानों में लगी भीषण आग लाखो का मॉल जल कर हुआ ख़ाक मॉल रोड अंकित भोजनालय के बगल में शराब व उसके बगल वाली पान मसाले की दुकान में लगी भीषण आग ।लाखो का माल जल कर हुआ खाक आग लगने की वजह नही आई सामने। आग की लपटों ने दुकान के बाहर खड़ी खड़ी स्कूटी को लिया चपेट में स्कूटी भी जल कर हुई ख़ाक ।बेकाबू आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल बड़ी ही कठिनाइयों के बाद आग पर पाया गया काबू मौके पर पहुँच कर थाना हरबंश मोहाल प्रभारी सत्यदेव शर्मा तथा उनकी टीम ने पान मसाले वाली दुकान में सो रही महिला को आग से जलने से बचाया ।मसाले की दुकान वालो का कहना कि आग लगी नही आग लगाई गई है ।